आज जारी होगा बीए फाइनल का परिणाम
19/09/2021
बरेली | प्रमुख संवाददाता
रुहेलखंड विश्वविद्यालय का बीए फाइनल का परिणाम आज जारी होगा। इससे पहले विवि ने बीकॉम फाइनल और बीएससी फाइनल का परिणाम जारी कर चुका है। बीए फाइनल का परिणाम जारी होने के साथ ही परास्नातक दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 20 सितंबर को विवि परास्नातक में एडमिशन के लिए दिशानिर्देश जारी करेगा।
Check Result Direct
रुहेलखंड विवि में बीए फाइनल के करीब 90 हजार परीक्षार्थियों का परिणाम रविवार को जारी होगा। परिणाम तैयार कर लिया गया है और शनिवार को ही जारी होना था पर कुलपति के अप्रूवल न मिलने के कारण यह एक दिन टल गया। अब रविवार को बीए फाइनल का परिणाम जारी करने के साथ ही स्नातक के तीनों पाठ्यक्रमों बीए, बीएससी और बीकॉम का परिणाम जारी हो जाएगा। विवि ने परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया स्नातक फाइनल के परिणाम जारी न होने के कारण रोक रखी थी। अब परिणाम जारी हुए तो प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगा। विवि प्रशासन का कहना है कि 20 सितंबर को परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नॉटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
रुहेलखंड विवि की स्नातक दाखिला प्रक्रिया में शनिवार तक 1.50 लाख एडमिशन हो चुके हैं।
Check Result Direct
Share करो
The post Mjpru result news appeared first on Sarkari Job, Sarkari Result, Sarkari result up, Sarkari Exam.